Health

जिला चिकित्सालय के डॉक्टर ने कथित पत्रकार के खिलाफ दी तहरीर, ओपीडी के समय धमकी देने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : जिला चिकित्सालय के डॉक्टर ने कोतवाली में तहरीर देकर एक कथित पत्रकार पर गंभीर आरोप लगाया है। मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। डॉक्टर ने मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट 2013 के तहत कार्रवाई की मांग की है। 

डॉक्टर का आरोप, बिना अनुमति के चेंबर में घुस कथित पत्रकार देता है धमकी 

जिला चिकित्सालय के डॉक्टर प्रमोद कुमार ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया है कि आए दिन एक कथित पत्रकार ओपीडी के समय में उनके कक्ष में बिना अनुमति घुसकर वीडियो बनाता है और पूछने पर अपशब्दों का प्रयोग कर धमकी देने और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचता है जिससे सभी चिकित्सा अधिकारी इस तरह के प्रकरण से काफी क्षुब्ध हैं क्योंकि कथित पत्रकार द्वारा चिकित्सालय में घुसकर परेशान किया जाता है और अवैध धन की मांग की जाती है उन्होंने आगे बताया है कि उक्त व्यक्ति द्वारा इमरजेंसी में भी आकर चिकित्सकीय कार्य में बाधा पहुंचाई जाती है।
इस मामले में सदर कोतवाल ने बताया की कथित पत्रकार की तरफ से भी एक तहरीर मिली है, दोनों पक्षों की तहरीर के क्रम में जांच की जा रही है, जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी ।

यह भी पढ़ें : Maharajganj :- फ्लू टीकाकरण में धीमी प्रगति पर CMO ने अधिकारियों को दी चेतावनी